सबसे पहले तो हमें पायथन को समझने के लिए programming language के बारे में सीखना पड़ेगा।
Programming language किसी देश की भाषा नही बल्कि वो भाषा है जिससे हम अपने कंप्यूटर से बात कर सकते है। हमारा कंप्यूटर इंग्लिश हिंदी आदि भाषाएं बोल तो लेगा, पर समझ नही पाएगा। हो सकता है आने वाले दशकों में ये भी संभव हो लेकिन प्रेजेंट टाइम में तो हमे इन भाषाओं को सीखना ही पड़ेगा।
पायथन, सी++, जावा, रूबी, CSS आदि वो भाषाएं है जो हम कंप्यूटर से संवाद करने के लिए करते है।
हर भाषा का एक विशिष्ट task होता है। जैसे जावा से गेम डिजिंगिन तो CSS से web development ( वेब डेवलपिंग)। लेकिन अपना पायथन इन सभी कामों में माहिर है। पर अगर बारीकी से देखा जाए तो पायथन artificial intelligence यानि रोबॉट आदि बनाने में काम होता है। इसका मतलब अगर भविष्य के कभी Iron Man का Jarvis बना, तो वह पायथन की ही देन होगी।
ऐसा माना जाता है की पायथन सबसे आसान भाषा है और इससे आप सभी काम कर सकते है। इसीलिए schools में पायथन से ही शुरुआत की गई है।
पायथन का आविष्कार 1990 के करीब गुडो वान रॉसम ने किया था और धीरे धीरे यह एक बहुत popular programming language बन गया। पायथन सीखने के और भी बहुत से फायदे हैं, आज कल के बड़े बड़े कम्पनियों जैसे Google, Amazon, Microsoft आदि में पायथन सीखे हुए विद्यार्थियों की डिमांड ज्यादा है।
आगे हम लोग python installation ( पायथन को इंस्टॉल करना) सीखेंगे। यदि आपके पास कंप्यूटर नही तब भी कोई प्राब्लम नही है। पायथन बेसिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी चल जायेगा। और सबसे अच्छी बात यह है की इसको download करना बिलकुल मुफ्त है।
______________________________________
Python एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर कैसे डाऊनलोड करें? ( How to install Python on andorid phone) -
सबसे पहले हमे Google playstore पर जाके "Pydroid" सर्च करना है और जो पहला ऐप है उसे इंस्टॉल कर लेना है।
App इंस्टॉल हो जाने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा -
_______________________________________
अगर आपको कंप्यूटर में python install करना है तो आप https://www.python.org/downloads/ से Python का latest version फ्री डाऊनलोड कर सकते हैं।
________________________________________
तो चलिए , इंट्रोडक्शन और इंस्टॉलेशन तो हो गया अब हम अगले पोस्ट से बिलकुल बेसिक से, आसान और सरल भाषा में इक्कीसवीं सदी की सबसे डिमांडेड programming language python सीखेंगे।
अगर आपको कोई भी सवाल पूछना है तो आप बेझिझक नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
पढ़ने के लिए धन्यवाद,
studyhero.in
0 Comments